Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCultural Council Hosts Story Writing Competition on Tribal Heritage and Road Safety

निबंध में सुप्रिया गौतम व कहानी लेखन प्रतियोगिता में मानसी अव्वल

Bulandsehar News - नगर के देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मानसी ने पहला, सुमैया ने दूसरा और कुमकुम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

नगर के देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत सांस्कृतिक परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय कथा संसार और सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा शीर्षक से कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कहानी लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मानसी ने पहला, बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा सुमैया ने दूसरा तथा तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जनजातीय कवि एवं जनजातीय साहित्य विषयक निबंध प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा सुप्रिया गौतम ने प्रथम, बीए पंचम सेमेस्टर की फिजा खान ने दूसरा तथा इकरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.योगेश कुमार त्यागी व सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार मिश्र ने विजेताओं को बधाई दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य संयोजक डॉ. अवधेश कुमार सिंह, अतुल तोमर, हरिदत्त शर्मा, संदीप कुमार सिंह, नरेश कुमार, डॉ. विनय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ. हरीश कसाना, शशि कपूर व श्याम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें