Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCultural Celebrations at Gauri Shankar College s Alumni Meet

पुरातन छात्रा समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Bulandsehar News - बुलंदशहर में गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में पुरातन छात्रा समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों ने छात्राओं को पुरातन छात्राओं से सीखने की प्रेरणा दी। प्राचार्या ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पुरातन छात्रा समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बुलंदशहर। नगर के गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित पुरातन छात्रा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव राकेश कंसल, उपाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल व प्राचार्या डा. अंशु बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने कहा कि पुरातन छात्राएं कॉलेज से जुड़ी रहें और पढ़ाई कर रही छात्राओं को पुरातन छात्राओं से सीख मिलती रहे इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयेाजित किए जाते रहते हैं। पुरातन छात्रा परिषद की अध्यक्ष नीतू सिंह, सचिव रीना रानी, संयोजका अंजलि शर्मा एवं कृतिका गर्ग ने भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एक परिवार है और सभी पुरातन छात्राएं इस परिवार की बेटियां हैं। प्राचार्या ने सभी पुरातन छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समारोह पूर्व छात्राओं को परस्पर जोड़ने और हमेशा जुड़े रहने के लिए कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें