ड्यूटी के दौरान गिरकर घायल हुए सीआरपीएफ के एएसआई का निधन
अरुणाचल प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ के एएसआई का मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। एएसआई अरुणाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान फ्लेगमार्च में गिरकर घायल हुए थे।
अरुणाचल प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ के एएसआई का मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। एएसआई अरुणाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान फ्लेगमार्च में गिरकर घायल हुए थे। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने पर परिजन बिलख उठे। जिसके बाद सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। गांव किला मेवई निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि उनके पिता रमेश चंद (57) पुत्र जंगे सिंह अरुणाचल प्रदेश में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात थे। लोकसभा चुनाव के दौरान वह फ्लैग मार्च कर रहे थे। जहां पर वह गिरकर घायल हो गए थे। उनका उपचार आसाम के अस्पताल में शुरू हुआ। जिसके बाद उन्हें रामपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बुधवार की शाम उनका उपचार के दौरान निधन हो गया। जानकारी होने पर परिवार के सदस्य बिलख उठे। गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान एएसआई रमेश चंद का पार्थिव शरीर लेकर खुर्जा पहुंचे। पार्थिव शरीर देख मौके पर मौजूद प्रत्येक की आंखें नम हो गई। सीआरपीएफ के जवानों ने सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी। इनके बड़े बेटे वेदप्रकाश ने मुखाग्नि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।