कोविड जांच कराने को लेकर उमड़ी भीड़, उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां
त्रिस्तरीय चुनाव में मतगणना स्थल पर प्रवेश पाने के लिए कोविड जांच कराने के लिए अस्पताल में लोगों की लंबी कतार लगी। इस दौरान सामाजिक दूरी का धडल्ले...
पहासू। संवाददाता
त्रिस्तरीय चुनाव में मतगणना स्थल पर प्रवेश पाने के लिए कोविड जांच कराने के लिए अस्पताल में लोगों की लंबी कतार लगी। इस दौरान सामाजिक दूरी का धडल्ले से उलंघन हुआ। त्रिस्तिरिय चुनाव में मतगणना स्थल में प्रवेश पाने के लिए कोरोना निगेटिव की अनिवर्यता की खबर के चलते प्रत्याशियों के साथ काउंटिंग एजेंट और प्रस्तावक बनने के इच्छुक लोगों की भीड़ पहासू सीएचसी पर उमड़ पड़ी।
सैकड़ों लोग कोरोना की जांच करवाने के लिए उमड़ पड़े। अस्पताल में सामाजिक दूरी के पालन की गाईड लाइन की जमकर धज़्ज़िया उड़ाई गई। लोग अपनी बारी जल्दी आने के चक्कर मे एक दूसरे पर गिरते नज़र आये। पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़ पर काबू करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। एक ओर जहां कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिग और मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं पहासू का अस्पताल इसका अपवाद बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।