Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरCrackdown on Unpermitted and Overloaded Vehicles Campaign Until September 30

30 सितंबर तक बिना परमिट-डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान

जिले में बिना परमिट और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 30 सितंबर तक कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन अधिकारी रोजाना रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। डग्गेमार बसें यात्रियों की जान को खतरे में डालती हैं और यातायात नियमों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 19 Sep 2024 07:37 PM
share Share

जिले में बिना परमिट, फिटनेस, डग्गेमार समेत ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 30 सितंबर तक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शासन को प्रवर्तन अधिकारी रोजाना रिपोर्ट भी भेजेंगे। जिसमें कार्रवाई किए वाहनों के साथ जुर्माना लगाने की जानकारी दी जाएगी। बिना परमिट डग्गेमार एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शासन-प्रशासन तक रोजाना शिकायतें पहुंच रही है। इनके संचालन से जहां यात्रियों की जान को खतरा रहता है। वहीं यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही परिवहन विभाग के राजस्व को नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं डग्गामार बसें क्षमता से अधिक यात्रियों के साथ बसों में बैठाकर मनमाने तरीके से सफर कराते हैं। कई बार हादसे भी हो चुके है तो वहीं, वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर अधिक किराया भी वसूलते हैं। इसको देख शासन ने परिवहन विभाग के अफसरों को जांच कर कार्रवाई करने के साथ रिपोर्ट मांगी है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशों अनुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख