घर में घुसने पर परिजनों ने दंपति पर किया हमला
Bulandsehar News - गांव ततारपुर में एक दंपति को उसके परिजनों ने घर में घुसने पर हमला कर घायल कर दिया। दंपति को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई...
नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर में एक दंपति को घर में घुसने पर उसके परिजनों ने हमला कर घायल कर दिया। दंपति को घर में रूकने पर हत्या की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में गांव ततारपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र कालीचरण ने तहरीर देकर बताया कि 15 जनवरी को वह अपनी पत्नी अनोखी को गांव ततारपुर स्थित अपने घर लेकर गया था, जहां पर उसकी बहन पुष्पा, बहनोई भीकम और भाई केशवपाल व भाभी पूनम बैठे हुए थे। आरोप है कि उसके घर में घुसते ही भाई केशवपाल ने उससे मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद बहन, भाभी, मां रज्जो आदि परिजनों ने उसे और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा। उससे कहा गया कि किसी भी हालत में उसे घर में नहीं रहने देंगे। घर में रहने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पत्नी के गर्भवती होने के बावजूद उसे बुरी तरह पीटा गया। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़ित की मां, भाई-बहन, भाभी और बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।