Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCouple Attacked by Family in Tatarpur Village Over Domestic Dispute

घर में घुसने पर परिजनों ने दंपति पर किया हमला

Bulandsehar News - गांव ततारपुर में एक दंपति को उसके परिजनों ने घर में घुसने पर हमला कर घायल कर दिया। दंपति को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर में एक दंपति को घर में घुसने पर उसके परिजनों ने हमला कर घायल कर दिया। दंपति को घर में रूकने पर हत्या की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में गांव ततारपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र कालीचरण ने तहरीर देकर बताया कि 15 जनवरी को वह अपनी पत्नी अनोखी को गांव ततारपुर स्थित अपने घर लेकर गया था, जहां पर उसकी बहन पुष्पा, बहनोई भीकम और भाई केशवपाल व भाभी पूनम बैठे हुए थे। आरोप है कि उसके घर में घुसते ही भाई केशवपाल ने उससे मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद बहन, भाभी, मां रज्जो आदि परिजनों ने उसे और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा। उससे कहा गया कि किसी भी हालत में उसे घर में नहीं रहने देंगे। घर में रहने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पत्नी के गर्भवती होने के बावजूद उसे बुरी तरह पीटा गया। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़ित की मां, भाई-बहन, भाभी और बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें