निजी अस्पताल पर कब्जा करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने अनूपशहर रोड पर एक निजी अस्पताल पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। अस्पताल को एसीएमओ ने सील किया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की...
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने अनूपशहर रोड के 40 फुटा पर स्थित एक निजी अस्पताल पर कुछ लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल को तत्कालीन एसीएमओ ने सील कर दिया था। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से अस्पताल को फिर खोल दिया गया है। जिसे किसी और के नाम खोला गया है। इसी को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 40 फुटा रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल को पांच मई 2023 को एसीएमओ डा. सुनील कुमार ने सील कर दिया था। तब जिसके मालिक और थे। आरोप है कि कुछ समय बाद अस्पताल में कार्यरत एक नर्स के नाम से अफसर-कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 18 जुलाई को खोल दिया गया। अब संगठन की ओर से जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जांच नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कृष्णपाल यादव, रोहतास नागर, नीरज कुमार, नफीस खान, रोहित लौर, इमरान खान, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।