Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरCorruption Allegations Against Private Hospital in Anupshahr Road CMO Petitioned

निजी अस्पताल पर कब्जा करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने अनूपशहर रोड पर एक निजी अस्पताल पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। अस्पताल को एसीएमओ ने सील किया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 6 Sep 2024 12:08 AM
share Share

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने अनूपशहर रोड के 40 फुटा पर स्थित एक निजी अस्पताल पर कुछ लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल को तत्कालीन एसीएमओ ने सील कर दिया था। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से अस्पताल को फिर खोल दिया गया है। जिसे किसी और के नाम खोला गया है। इसी को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 40 फुटा रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल को पांच मई 2023 को एसीएमओ डा. सुनील कुमार ने सील कर दिया था। तब जिसके मालिक और थे। आरोप है कि कुछ समय बाद अस्पताल में कार्यरत एक नर्स के नाम से अफसर-कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 18 जुलाई को खोल दिया गया। अब संगठन की ओर से जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जांच नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कृष्णपाल यादव, रोहतास नागर, नीरज कुमार, नफीस खान, रोहित लौर, इमरान खान, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें