पहासू से पोलिंग पार्टी रवाना होने के दौरान उड़ी कोरोना नियमों की धज़्ज़ियां
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को पहासू के जनता इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टिया रवाना हुई। भारी अव्यवस्था के बीच ये...
पहासू। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को पहासू के जनता इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टिया रवाना हुई। भारी अव्यवस्था के बीच ये पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित बूथ के लिए मतदान पेटी व अन्य मतदान सामग्री लेकर शाम 4 बजे तक अपने निर्धारित पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई।
गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाओं को रखा जाएगा। मतदान के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम का दावा किया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बुधवार की सुबह से ही मतदान कर्मियों की पहासू में चहल-पहल शुरू हो गई। हालांकि खुर्जा रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा था। अधिकारी, कर्मचारी कोरोना का खौफ भूलकर पंचायत चुनाव के मतदान सामग्री को प्राप्त करने में जुटे रहे। पहासू में 69 ग्राम पंचायत, 99 क्षेत्र पंचायत तथा 903 ग्राम पंचायत सदस्यों तथा वार्ड 32, 33 ,34 के ज़िला पंचायत सदस्यों के लिए गुरुवार को मतदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।