Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCorona protocol medicines reduced prices increased

कोरोना प्रोटोकॉल की दवाएं कम, बढ़ा दिए दाम

Bulandsehar News - बुलंदशहर, खुर्जा और पहासू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मौजूद मेडिकल स्टोर पर कोरोना प्रोटोकॉल की दवा नहीं मिल रही है। वहीं शातिर दोगुने दामों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 11 May 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

बुलंशहर, खुर्जा। संवददाता

बुलंदशहर, खुर्जा और पहासू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मौजूद मेडिकल स्टोर पर कोरोना प्रोटोकॉल की दवा नहीं मिल रही है। वहीं शातिर दोगुने दामों में दवा दिलाने की बात कर रहे हैं।

खुर्जा क्षेत्र में करीब 60 से अधिक मेडीकल स्टोर हैं। अधिकांश सभी स्टोर्स पर कोरोना प्रोटोकॉल में प्रयोग में लाई जाने वाली दवा की मार्केट में कमी हो गई है। ऐसे में डोलो 650, डोक्सीसाइक्लीन, एजीथ्रोमाइसीन, आइवरमेक्टीन, विटामीन सी और जिंक की मांग बढ़ गई है। जिसकी पूर्ती नहीं हो पा रही है। जिसके चलते मेडिकल स्टोर्स पर उक्त दवाईयां नहीं हैं। इन दवाओं को दोगुने और तीन गुने दामों में दिलाने का शातिर दावा कर रहे हैं। यह शातिर अधिकांश मेडिकल स्टोर के निकट मिल जाते हैं। साथ ही मेडिकल से दवा नहीं मिलने से निराश वापस आ रहे लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं। वहीं ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर भी मेडिकल स्टोर पर शार्ट हैं। शातिर उन्हें भी दोगुने दामों में लोगों को मुहैया कराते दिख रहे हैं। बता दें कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर को प्रयोग में लाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें