बनैल में कैंप लगाकर की कोरोना जांच, 8 मरीज मिले
Bulandsehar News - क्षेत्र के गांव में कोरोना से हुई मौतों के बाद प्रशासन की नींद टूट गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में केम्प लगाकर करीब 50 लोगों की जांच की...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के गांव में कोरोना से हुई मौतों के बाद प्रशासन की नींद टूट गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में केम्प लगाकर करीब 50 लोगों की जांच की है। जिसमे 8 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। संक्रमित लोगो ने विभाग के निर्देश पर खुद को आईसोलेट कर लिया।
शुक्रवार को गांव बनैल के पंचायत घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जहां हल्के लक्षणो वाले लगभग 50 लोगों ने अपनी जांच कराई। पंचायत चुनावों में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी के पालन नही करने का खामियाजा लोगों को अब भुगतना पड़ रहा है। बताते चलें कि शहरों के बाद अब गांवों में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।