Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsControversy Erupts in Anupshahr as Pakistani Flag Hoisted on Water Tank on Republic Day

पाकिस्तान झंडा फहराने की चर्चा, दो का चालान

Bulandsehar News - गणतंत्र दिवस पर अनूपशहर में पानी की टंकी पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के मामले ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। पुलिस ने झंडा फहराने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लिया और शांति भंग के आरोप में उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 27 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान झंडा फहराने की चर्चा, दो का चालान

गणतंत्र दिवस पर अनूपशहर में पानी की टंकी के ऊपर पाकिस्तान का झंडा फहराने की चर्चाओं ने माहौल को खराब करने का प्रयास किया। पुलिस ने झंडा फहराने के आरोपी दोनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। हालांकि दोनों को एसडीएम कोर्ट से जमानत भी मिल गई। गणतंत्र दिवस पर नगर के फिरोज और फरदीन निवासी अहार गेट अनूपशहर द्वारा मोहल्ला आहार गेट रामलीला मैदान के निकट बनी जल निगम की टंकी पर चांद तारा छपा हुआ हरा झंडा लहराकर सनसनी फैला दी। झंडा लगाने के साथ ही लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करनी शुरू कर दी। गंगापुल पुलिस चौकी के प्रभारी ने तत्काल अहार गेट के युवक को टंकी पर चढ़ाकर झंडे को उतारने के साथ आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पता चला कि हरे रंग का चांद तारे वाला झंडा पाकिस्तान का न होकर इस्लामी धार्मिक झंडा है। उस झंडे में चांद तारे के अलावा एक इमारत भी बनी प्रतीत होती है। जांच में पता चला है कि युवकों द्वारा अनूपशहर बाईपास स्थित झाड़ी वाले बाबा से उतारा था और झंडे को टंकी पर लगा दिया। दोनों युवकों का शांति भंग में एसडीएम कोर्ट में पेश किया, वहां से दोनों को जमानत मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें