औरंगाबाद में गैस की किल्लत, उपभोक्ताओं का हंगामा
औरंगाबाद में घरेलू गैस की भारी किल्लत हो रही है। पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं की केवाईसी होने के बावजूद उन्हें गैस नहीं मिल रही है। इस पर गुस्साए उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी पर हंगामा किया। एजेंसी संचालक का...
औरंगाबाद में घरेलू गैस को लेकर पिछले कई दिनों से मारामारी मची हुई है। पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं की केवाईसी होने के बावजूद उनको गैस नहीं मिल पा रही है। इससे गुस्साए उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी पर हंगामा किया। नगर में प्रिंस गैस एजेंसी के नाम से गैस का वितरण होता है। एजेंसी पर करीब बारह हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। पिछले तीन माह से केवाईसी का कार्य चल रहा है। जो अभी तक पचास प्रतिशत ही पूरा हो सका है। जबकि पचास प्रतिशत कार्य अभी अधूरा है। जिन उपभोक्ताओं की केवाईसी नहीं हुई है उन उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। जिन उपभोक्ताओं की केवाईसी हो गई है उन उपभोक्ताओं को बुकिंग के पंद्रह दिन बाद भी सिलेंडर नहीं मिल पा रहे है। मंगलवार को उपभोक्ता एकत्रित होकर गैस एजेंसी पर पहुंचे तो वहां तैनात एजेंसी कर्मियों ने उन्हें गैस देने से साफ इंकार कर दिया। उपभोक्ताओं का कहना था कि सीएससी सेंटर और गैस एजेंसी के हॉकर खुलेआम गैस ब्लैक कर रहे हैं। होटल, ढाबों और चाट पकौड़ी वालों को ब्लैक में सिलेंडर एक हजार में दे रहे हैं।
एजेंसी संचालक वीरपाल सिंह का कहना था कि रोजाना उपभोक्ताओं को 50 सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं। इस पर उपभोक्ता भड़क उठे। उपभोक्ता का तर्क था कि 12 हजार कनेक्शन होने के बावजूद एक उपभोक्ता का नंबर आठ माह में ही आएगा। इस पर संचालक चुप्पी साध गए।
..............................................
कोट---
मामला संज्ञान में नहीं है। गैस की किल्लत के बारे में पता लगाया जा रहा है।
-अभय सिंह, डीएसओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।