खुर्जा बाईपास बनने से जाम से मिलेगी निजात, 225 करोड़ की लागत का भेजा प्रस्ताव
Bulandsehar News - खुर्जा बाईपास बनने से लोगों को जाम से मिलेगी निजात, 225 करोड़ की लागत का भेजा प्रस्तावखुर्जा बाईपास बनने से लोगों को जाम से मिलेगी निजात, 225 करोड़ की
नेशनल हाईवे स्थित कैलाश अस्पताल के निकट से जंक्शन रोड तक खुर्जा बाईपास बनने से लोगों को नगर के जेवर अड्डा चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इसके लिए पीडब्लूडी की ओर से शासन को 225 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया गया है। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 34 स्थित कैलाश अस्पताल के निकट से 5 किलोमीटर का बाईपास बनेगा। यह बाईपास जंक्शन रोड तक होगा। इसको बनाने के लिए लगभग 225 करोड़ की लागत आएगी। इसके संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बाईपास बनने के बाद लोगों को जेवर जाने के लिए यात्रा में सुगमता होगी। अलीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को खुर्जा में अंदर नहीं जाना होगा। जिसके चलते लोग कम समय में जेवर तक पहुंच सकेंगे। बता दें कि हाल फिलहाल में अलीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को जेवर अड्डा चौराहा से होकर खुर्जा जंक्शन और जेवर के लिए जाना होता है। वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद जेवर अड्डा चौराहे से लोगों का आवागमन बढ़ जाएगा। जिससे यहां जाम की स्थिति बढ़ जाएगी। हाल फिलहाल में भी यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। बाईपास बनने से लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।