डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्श चिर प्रेरक एवं प्रशंसनीय : डॉ. रवि प्रकाश
Bulandsehar News - चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में संविधान दिवस के अवसर पर भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया। स्वतंत्रता...
चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में संविधान दिवस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन किया। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्श चिर प्रेरक एवं अनुकरणीय हैं। शिक्षक राजकुमार ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का संकल्प कराया और प्रश्नोत्तरी कराई। प्रश्नोत्तरी में प्रिंस कुमार, संतोष कुमारी, शैली अनस, शिवा ,अनुज,काजल, अयान को सम्मानित किया। मेरठ में मंडलीय विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित अयान,अनस, संतोष कुमार पांडेय ,और पवन कुमार राघव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव ,रामकुमार , योगेश अग्रवाल, धर्मराज मौर्य ,राजकुमार, खेवेंद्र कुमार , सरला , पप्पू, चंद्रभान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।