कांग्रेसियों ने स्टेडियम का नाम बदलने के खिलाफ दिया ज्ञापन
काशी में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पुराने संपूर्णानंद स्टेडियम के नाम परिवर्तन का विरोध किया। उनका कहना है कि यह काशी की विरासत का अपमान है और लाखों लोग आहत हुए हैं। कांग्रेस ने मांग...
काशी में स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने बताया कि बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। स्टेडियम संपूर्णानंद के नाम पर रखा गया था, जिसे बदल दिया गया है। स्टेडियम का नाम बदलना बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। बताया कि यह काशी की गौरवशाली विरासत का अपमान है। जिससे लाखों लोग आहत हुए हैं। कांग्रेसियों ने मांग की है कि लोगों की भावनाओं का संज्ञान लेकर संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बहाल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में चौधरी नरेन्द्र सिंह, प्रशांत वाल्मीकि, सैयद मुनीर अकबर, मोहम्मद सादिक, वीरेन्द्र शर्मा, शशि भूषण शर्मा, मोहम्मद मुत्तलिब, किशन सिंह चौधरी, शकील अहमद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।