Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरCongress Protests Name Change of Historic Stadium in Kashi Demands Restoration

कांग्रेसियों ने स्टेडियम का नाम बदलने के खिलाफ दिया ज्ञापन

काशी में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पुराने संपूर्णानंद स्टेडियम के नाम परिवर्तन का विरोध किया। उनका कहना है कि यह काशी की विरासत का अपमान है और लाखों लोग आहत हुए हैं। कांग्रेस ने मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 23 Oct 2024 12:47 AM
share Share

काशी में स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने बताया कि बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। स्टेडियम संपूर्णानंद के नाम पर रखा गया था, जिसे बदल दिया गया है। स्टेडियम का नाम बदलना बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। बताया कि यह काशी की गौरवशाली विरासत का अपमान है। जिससे लाखों लोग आहत हुए हैं। कांग्रेसियों ने मांग की है कि लोगों की भावनाओं का संज्ञान लेकर संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बहाल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में चौधरी नरेन्द्र सिंह, प्रशांत वाल्मीकि, सैयद मुनीर अकबर, मोहम्मद सादिक, वीरेन्द्र शर्मा, शशि भूषण शर्मा, मोहम्मद मुत्तलिब, किशन सिंह चौधरी, शकील अहमद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें