धरने में शामिल होने लखनऊ रवाना हुए कांग्रेसी
Bulandsehar News - कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश हाईकमान के आह्वान पर लखनऊ पहुंचे। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे विधानसभा घेराव में शामिल हुए। जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि योगी सरकार असली...
प्रदेश हाईकमान के आह्वान पर बुधवार को कांग्रेसी लखनऊ रवाना हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वह लखनऊ पहुंचे और विस घेराव में हिस्सा लिया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि योगी सरकार लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाकर अन्य कामों में लगा रही है। कहा कि लखनऊ विधानसभा घेराव में कांग्रेसियों को जाने से रोकना लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। बुलंदशहर से लखनऊ विधानसभा घेराव में हिस्सा लेने के लिए जाने वालों में जियाउर्रहमान एड, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, विपुल कौशिक, शेर खान सदुआ, मुनीर अकबर, सुभाष गांधी, साजिद चौधरी, देवरंजन नागर, नवाब खान, कुंवर मुनाजिम, इरफान खान, सुरेंद्र पंडित, तुषार पंडित, फरियाद ठाकुर, सलमान ठाकुर, रशीद ठाकुर, कुलदीप पंडित, अंकित सिंह, मनोज पंडित सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।