पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उनकी पत्नी और बेटे पर दो-दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से...
बुलंदशहर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उनकी पत्नी और बेटे पर दो-दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से नामांकन रद करने की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह, उनकी पत्नी राजेश देवी और पुत्र आशुतोष ने अलग-अलग वार्डों से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है। डिबाई के गांव दोगवां निवासी राजकुमार सिंह ने रिटर्निंग अफसर से शिकायत की है। आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक मतदाता सूची में अपनी पत्नी को पुरुष दर्शाया है, जबकि दूसरी में महिला। इसी प्रकार पूर्व अध्यक्ष और उनके पुत्र का नाम भी गांव वाजिदपुर और नगर पंचायत दोनों की मतदाता सूची में शामिल है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि तीनों के नामांकन पत्र को निरस्त किया जाए।
कोट---
शिकायकर्ता भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहा है। राजनीतिक द्वेष के चलते साजिशन यह शिकायत की गई है। एक स्थान से नाम कटवाने के लिए पूर्व में शपथ पत्र दिया जा चुका है।
-चौधरी ओमवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।