जुलूस निकालकर इमाम हुसैन को याद किया
Bulandsehar News - जहांगीराबाद के सांखनी गांव में हजरत इमाम हुसैन के लुटे हुए कुन्वे की आजादी की याद में अजादारों ने अम्मारी का जुलूस निकाला। इस दौरान मातम किया गया और कर्बला में रस्में अदा की गईं। महिलाएं भी भारी...
जहांगीराबाद क्षेत्र के सांखनी गांव में हजरत इमाम हुसैन का लुटा हुआ कुन्वा यजीद फ़ौज की कैद से आजाद होकर अपने वतन लौट कर मदीना व कर्बला पहुंचने की याद में अजादारों ने अम्मारी का जुलूस निकाल कर रंजोगम में मातम किया। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में निकला अम्मारी के जुलूस में बारिश में भारी संख्या में महिलाओं व सोगवार शामिल हुए। गांव में स्थित कर्बला पहुंच कर समाप्त हुआ। अजादारों ने कर्बला के मैदान में ही हजरत इमाम हुसैन की शहादत व कैद से आजाद होने की सभी रस्में अदा की। इस मौके पर मौलाना मुनव्वर अब्बास व मास्टर गजनफ़र अली ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद बाकी बचे कुन्वे को यजीदी हुकुम ने कैद कर लिया था और हजरत इमाम हुसैन के चालीसवें के बाद कुन्वे को अपनी कैद से आजाद किया था उसी की याद में अजादार अम्मारी का जुलूस निकाल कर रंजोगम का इजहार करते हैं। अजादारों ने कर्बला पर ही खाना काबा बनाया और वहां सारी रस्मे अदा की गई, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।