Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCollective Marriage Scheme Preparations Intensify for Upcoming Mass Weddings

माह के अंतिम सप्ताह में बजेगी सरकारी शहनाई, करें आवेदन

Bulandsehar News - समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों के विवाह की तैयारी कर रहा है। इस माह के अंत में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। पात्र लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कन्या के खाते में 35,000 रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 13 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जोड़ों को एक धागे में पिरोने के लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी माह के आखिरी सप्ताह में सामूहिक विवाह कराए जाने प्रस्तावित है। जिसके लिए जल्द ही डीएम द्वारा तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। इसके लिए पात्र अभी भी अपना आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि जनपद में जो भी अपनी कन्या का विवाह करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नगर क्षेत्र के लिए नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग विकास खंड में आवेदन जमा करा सकते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्या के खाते में 35,000 रुपये की धनराशि देय है। 10,000 रुपये का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए कन्या व वर का आधार कार्ड, कन्या का बैंक खाता, पिता का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र कन्या अथवा पिता का दोनों मान्य, कन्या-वर का फोटो उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग को अभी तक योजना का लाभ उठाने के लिए 289 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। इनका सत्यापन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर इसी माह के आखिरी सप्ताह में सामूहिक विवाह कराने के लिए भी विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। आयोजन के लिए अनुमति लेने और टेंडर देने के लिए फाइल बनाकर डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह को भेजी जा रही है। जल्द ही आयोजन की तिथि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने पात्र परिवारों से योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने का आह्वान किया है।

ऐसे करें आवेदन-

आवेदन के लिए कन्या वर का आधार कार्ड, कन्या का बैंक खाता, पिता का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र कन्या अथवा पिता दोनों मान्य, कन्या व वर फोटो उपलब्ध कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें