Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCleaning Workers Assaulted and Shot at in Khurja Demands for Action

सफाईकर्मी और उसके भाई से मारपीट, फायरिंग का आरोप

Bulandsehar News - खुर्जा नगर के मोहल्ला ख्वेशज्ञान में सफाई कर्मी पर कुछ लोगों ने कूड़ा उठाने के दौरान हमला किया और फायरिंग की। सफाईकर्मियों ने कोतवाली जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित अतुल ने 10-12...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 20 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला ख्वेशज्ञान में कुछ लोगों ने कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मी से मारपीट और फायरिंग कर दी। जिसके बाद नगर के सफाईकर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला ख्वेशज्ञान निवासी अतुल वाल्मीकि ने बताया कि वह खुर्जा नगर पालिका में संविदा पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर चालक के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर बाद वह गाड़ी लेकर कूड़ा उठाने के लिए बाग रिसलदार पुलिस चौकी के निकट पहुंचा। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोग हाथ में लाठी डंडे व शस्त्र लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए उसके भाई और अभिषेक से भी मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया। शोर सुनकर आए स्थानीय लोगों को देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होने पर गुस्साए सफाईकर्मी एकत्रित होकर कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित अतुल ने छह नाजमद सहित 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कोट:-

घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार फायरिंग की घटना नहीं दिख रही है। जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

-विकास प्रताप सिंह चौहान, सीओ खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें