11 हजार की लाइन की चपेट आने से बालक झुलसा
क्षेत्र के गांव गंगागढ में पावर कारपोरशन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक मासूम की जिंदगी अंधकारमय हो गई। नीचे लटके तारों की चपेट में आकर...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के गांव गंगागढ में पावर कारपोरशन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक मासूम की जिंदगी अंधकारमय हो गई। नीचे लटके तारों की चपेट में आकर करेंट से 6 वर्षीय बालक बुरी तरह झुलस गया।
एक हफ्ते पूर्व गांव के नरोत्तम का 6 वर्षीय पुत्र मोहन खेलते-खेलते खेतों की ओर चला गया था। जहां बिजली का पोल झुका होने के कारण तार जमीन को छू रहे थे। अचानक मासूम तारों की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने बालक को अलीगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके दाये हाथ को काटना पड़ा। जिससे बच्चे का पूरा जीवन अंधकारमय हो गया है। नरोत्तम ने पुलिस को पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देकर कारवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।