चेन्नई हाफ मैराथन विजेता इमरान का स्वागत
Bulandsehar News - चेन्नई हाफ मैराथन के विजेता इमरान सोलंकी का गांव अंधेल में स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस के नेता जियाउर्रहमान और इसराइल गहलोत ने इमरान की जीत पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को...
चेन्नई हाफ मैराथन विजेता अच्छेजा निवासी इमरान सोलंकी का गांव अंधेल में इमरान खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया । युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने भी इमरान का स्वागत किया । जियाउर्रहमान ने कहा कि इमरान सोलंकी ने चेन्नई में हाफ मैराथन जीतकर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। ऐसे युवाओं का हौसला बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे नौजवानों को ओलंपिक के लिए तैयार करना चाहिए। इसराइल गहलोत ने कहा कि इमरान सोलंकी जैसे युवाओं से नौजवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर इमरान खान, हसीन खान, हसमत, यूनुस प्रधान, कबीर , चंद्रपाल जाटव, बृजपाल प्रधान, गिरिराज, करतार कुमार, सोनू कुमार, अमजद आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।