अंतर्महाविद्यालयीय तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
डीपीबीएस कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की त्रिदिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। आठ टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य प्रो जीके सिंह ने खेल भावना के महत्व पर जोर दिया।...
डीपीबीएस कालेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की त्रिदिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्रतिभागियों से कालेज के प्राचार्य प्रो जीके सिंह ने परिचय करते हुए प्रतिभागियों को खेल भावना प्रदर्शित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारा सर्वांगीण विकास करते हैं, अतः हमें खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उद्घाटन की मुख्य अतिथि आयुषी सिंह प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल हमें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. सीमांत कुमार दुबे ने प्रतिभागियों को सभी नियमों से अवगत कराते हुए वर्तमान शिक्षा में खेलों की भूमिका को सविस्तार स्पष्ट किया। कार्यक्रम में सीसीएसयू विश्वविद्यालय मेरठ से पर्यवेक्षक एवं चयनकर्ता के रूप में प्रो.भीष्म सिंह एवं प्रो. साहिल उपस्थित रहे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच डीपीबीएस अनूपशहर एवं आईपी कॉलेज बुलंदशहर के मध्य खेला गया। इस मैच को 26 -11 के अंतराल से डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर विजयी रहा। दूसरा मैच डीएन कॉलेज मेरठ एवं जेवी कॉलेज बड़ौत के मध्य आयोजित हुआ एवं 60-24 के बड़े अंतर से जेवी कॉलेज बड़ौत ने विजय प्राप्त की। इस कार्यक्रम में कालेज के संस्थापक सदस्य सेवक चंद गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग, डॉ. केपी सिंह, जेपी विश्वविद्यालय के कुल सचिव संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।