आधार करेक्शन को लेकर डाकघर में जमकर हंगामा
बुगरासी के डाकघर में आधार कार्ड करेक्शन के लिए जुटी भीड़ ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। डाक कर्मियों ने भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को...
बुगरासी। आधार कार्ड करेक्शन के नाम पर अवैध वसूली सहित अभद्रता का आरोप लगाते हुए लोगों ने डाकघर पर हंगामा किया। जबकि डाक कर्मियों ने अभद्रता व मारपीट का आरोप लगा 112 डायल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया। बुधवार को कस्बे के सिविल लाइन स्थित डाकघर में आधार कार्ड करेक्शन हेतु रोजाना की भांति भीड़ जुटना शुरू हो गई। नए और संशोधित आधार कार्ड के लिए लगी लंबी कतार बढ़ती चली गई। मौजूद भीड़ में से कुछ एक नए आरोप लगाया कि पिछले गेट के रास्ते से अतिरिक्त रुपये लेकर कार्य किया जा रहा है और भीड़ में लगे लोग धक्का खाकर वापिस लौट जाते है। इसी दौरान आक्रोशित कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख डाकघर स्टाफ ने सुरक्षार्थ 112 डायल कर मौके पर पुलिस बुला ली। घटना की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने व्यवस्था को सुचारू करवाने के आश्वासन पर हंगामा शांत कराया। डाककर्मी और हंगामा कर रहे लोग एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाने लगे। उधर, पोस्टमास्टर सोनू सिंह का कहना है कि आधार संशोधन में किसी भी तरह की अवैध वसूली का आरोप निराधार है। भीड़ लगने पर हंगामे में अव्यवस्था हुई तो पुलिस बुलाकर व्यवस्था बनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।