बदलते मौसम के साथ बढ़ रहे बुखार के मरीज, ओपीडी के बाहर लगीं कतारें
Bulandsehar News - बदलते मौसम के साथ बढ़ रहे बुखार के मरीज, ओपीडी के बाहर लगीं कतारेंबदलते मौसम के साथ बढ़ रहे बुखार के मरीज, ओपीडी के बाहर लगीं कतारेंबदलते मौसम के साथ

दिन में गर्मी और सुबह शाम को हवाओं से मौसम का मिजाज बदलता है। जिससे लोग बुखार से ग्रसित हो रहे हैं। कारणवश अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह और शाम को मौसम में हल्की ठंडक होने और दिन में धूप निकलने से गर्मी होने के चलते मौसम कई बार बदल रहा है। जिसके चलते लोगों की ओर से लापरवाही बरती जाती हैं। ऐसे में बुखार सर्दी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। बदलते मौसम के साथ बुखार, खांसी और सर्दी से ग्रसित रोगियों की अस्पतालों में कतार लगी हुई हैं। खुर्जा के जटिया अस्पताल में सामान्य रूप से करीब 650 लोगों की ओपीडी होती है। वही अब बुखार के मरीजों के बढ़ने पर करीब 750 से अधिक लोगों की ओपीडी हो रही है। अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो 50 प्रतिशत मरीज बुखार से संबंधित आ रहे हैं। चिकित्सक लगातार बदलते मौसम से बचाव करने और ठंडे पानी का सेवन नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।
कोट:-
मौसम के बदलने पर बुखार के मरीज बढ़ गए। लगभग 50 प्रतिशत मरीज बुखार के आ रहे हैं। बुखार होने पर चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा लें।
-डॉ अनिल, सीएमएस, जटिया अस्पताल, खुर्जा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।