बरखेड़ा में मंदिर में मूर्ति स्थापना पर निकाली प्रभात फेरी
गांव बरखेड़ा में चामुंडा देवी मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद मां चामुंडा देवी की मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई और लोगों ने मूर्ति का स्वागत किया। इस अवसर पर सब्जी...
क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में चामुंडा देवी मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद मंदिर में मां चामुंडा देवी की मूर्ति स्थापित की गई।मूर्ति स्थापना पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। गांव बरखेड़ा हसनगढ़ी में मां चामुंडा देवी का प्राचीन मंदिर है। ग्रामीणों ने मंदिर का जीर्णोद्वार कराकर मंदिर में मां चामुंडा देवी की मूर्ति स्थापना कराई। मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव में प्रभात फेरी निकाली गई लोगों ने जगह-जगह मां चामुंडा देवी की मूर्ति का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रसाद के रूप में सब्जी पूरी के भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर पंडित वेदप्रकाश शर्मा, पुष्पेंद्र लोधी, जितेंद्र लोधी, लोकेश, राजेंद्र सिंह, भगवान दास, मुरारी लाल, अशोक ठेकेदार, धर्मपाल सिंह, ज्ञान सिंह, महेश, लेखराज, चुन्नीलाल, बनवारी लाल, भूप सिंह नंबरदार, पुरुषोत्तम, रोहित, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।