Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरChandrika Devi Idol Installed After Renovation of Chamunda Devi Temple in Barkhera Village

बरखेड़ा में मंदिर में मूर्ति स्थापना पर निकाली प्रभात फेरी

गांव बरखेड़ा में चामुंडा देवी मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद मां चामुंडा देवी की मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई और लोगों ने मूर्ति का स्वागत किया। इस अवसर पर सब्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 9 Sep 2024 11:44 PM
share Share

क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में चामुंडा देवी मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद मंदिर में मां चामुंडा देवी की मूर्ति स्थापित की गई।मूर्ति स्थापना पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। गांव बरखेड़ा हसनगढ़ी में मां चामुंडा देवी का प्राचीन मंदिर है। ग्रामीणों ने मंदिर का जीर्णोद्वार कराकर मंदिर में मां चामुंडा देवी की मूर्ति स्थापना कराई। मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव में प्रभात फेरी निकाली गई लोगों ने जगह-जगह मां चामुंडा देवी की मूर्ति का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रसाद के रूप में सब्जी पूरी के भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर पंडित वेदप्रकाश शर्मा, पुष्पेंद्र लोधी, जितेंद्र लोधी, लोकेश, राजेंद्र सिंह, भगवान दास, मुरारी लाल, अशोक ठेकेदार, धर्मपाल सिंह, ज्ञान सिंह, महेश, लेखराज, चुन्नीलाल, बनवारी लाल, भूप सिंह नंबरदार, पुरुषोत्तम, रोहित, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें