मातृ दिवस पर बच्चों ने व्यक्त कीं माताओं के प्रति अपनी भावनाएं
Bulandsehar News - गुलावठी में कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल, बी.आर इण्टरनेशनल स्कूल और सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर बच्चों ने अपनी मां के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। बच्चों ने...

गुलावठी। कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर बच्चों ने माॅं के प्रति अपना प्रेम तथा भावनाएं व्यक्त की। सभी बच्चों ने इस अवसर पर अपनी मां के लिए ग्रीटिंग कार्ड, पेंटिंग, हस्त निर्मित फोटो फ्रेम बनाकर, कविताएं तथा उनके सम्मान में भावात्मक नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक, प्रबंधक वीना कौशिक, प्रधानाचार्य अंजली चौधरी तथा उपप्रधानाचार्या रेखा सैनी, शिक्षक नीलम, प्रियंका, मनीषा, खुशबू, योगिता,आदि रहे। संचालन कनिका सिरोही ने किया। उधर बी.आर इण्टरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर स्कूल के चेयरमैन अमित नागर ने बच्चों को जीवन में माँ के महत्व व उसके बलिदान के विषय में बताया।
प्रधानाचार्य अंशु भाटी ने बच्चों को बताया कि पहली गुरु उनकी मां होती है। हर माँ अपने बच्चे के लिए जीवन भर समर्पित रहती है। बच्चों ने माँ के प्रति प्यार दिखाते हुए (नृत्य) प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रुचि शर्मा, अंशु पायल, रिंकी, दीपिका, ममता, मानसी आदि मौजूद रहे। नगर स्थित सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर स्कूल के सभी छात्र-छात्रा में अपनी मां स्वरूप शिक्षिकाओं को फूल में गिफ्ट भेंट किया। स्कूल के अध्यक्ष वीके अग्रवाल, डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा, प्रशासक शुभम अग्रवाल, अंजलि त्यागी, निधि शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।