Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCelebrating Ambedkar Jayanti Procession and Cultural Program in Anupshahr

अंबेडकर के विचारों से मिलती है प्रेरणा : शर्मा

Bulandsehar News - अनूपशहर में डा. भीमराव अंबेडकर समिति ने बाबा साहेब की जयंती पर शोभायात्रा निकाली। विधायक संजय शर्मा और अन्य अतिथियों ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भंते प्रज्ञा रश्मि महाथेरा द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 16 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर के विचारों से मिलती है प्रेरणा : शर्मा

अनूपशहर। डा. भीमराव अंबेडकर समिति ने बाबा साहेब की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित शोभायात्रा निकाली। अंबेडकर पार्क पहुंचकर शोभायात्रा सभा में बदल गई। सोमवार की देर शाम डा. भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक संजय शर्मा, चेयरमैन बृजेश गोयल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष परम सिंह ने बाबा साहेब के चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर व फीता काट कर किया। शोभायात्रा पीली कोठी से प्रारंभ होकर देहली गेट, मुख्य बाजार होती हुई अंबेडकर पार्क पर सभा में बदल गई। भंते प्रज्ञा रश्मि महाथेरा द्वारा बुद्ध वंदना प्रस्तुत की। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें समानता, शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश, काव्य पाठ, जादूगर सम्राट संदीप एंड पार्टी द्वारा मैजिक शो, सूरज राही ने संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन मंजू सिंह, अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर जयपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, मीनू सिंह, वंदना गौतम, मुनेश शर्मा, विनीत बंसल, हुकुम सिंह, ओमवीर सिंह, प्रकाश चंद बादल, प्रमोद कुमार, शशिकांत आदि मौजूद रहे।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें