पहली ओपन मेरिट आज, चार तक जमा होंगे ऑफर लेटर
बुलंदशहर में चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। सीटें खाली होने के कारण, विवि ने छात्रों को मौका दिया है। 4 सितंबर तक ऑफर लेटर जमा करने होंगे...
बुलंदशहर। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक की प्रवेश प्रकि्रया फिर से शरू होगी। जिले के एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी सीटें रिक्त हैं, तो विवि ने सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को मौका दिया है। विवि आज पहली ओपन मेरिट जारी कर देगा छात्र चार सितंबर कॉलेजों में आफर लेटर जमा करेंगे। कॉलेज ओपन मेरिट बनाकर छात्रों के प्रवेश करेंगे। सीसीएसयू में नए सत्र 2024-25 के लिए बीए, बीएससी व बीकॉम में छात्रों के प्रवेश कराए जा रहे हैं। विवि ने दो मेरिट से छात्रों के प्रवेश कराए थे। जिले के 12 एडेड कॉलेजों में अभी 800 से अधिक बीए, बीएससी व बीकॉम की सीटें रिक्त हैं जबिक सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में तीन हजार सीटें खाली हैं। कॉलेजों की मानें यह अंतिम मेरिट होगी और इसके बाद प्रवेश प्रकि्रया बंद हो सकती है। छात्र दो से लेकर चार सितंबर तक ऑफर लेटर जमा करेंगे। कॉलेज पांच सितंबर को मेरिट तैयार सात तक एडमिशन करेंगे। प्रवेश को लेकर कॉलेजों में भी तैयारियां चल रही हैं।
-----
एक हजार छात्रों के नए रजिस्ट्रेशन
विवि ने 0छात्रों को एक और प्रवेश का मौका देते हुए उनके लिए स्नातक में 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन खोल दिए थे, जिससे कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ सके। जिले से करीब एक हजार छात्रों ने नए पंजीकरण स्नातक में कराए हैं। उक्त छात्रों को ज्यादा फोकस एडेड कॉलेजों में प्रवेश के लिए रहेगा। जिले के कॉलेजों में बीकॉम व बीएससी की सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं अब केवल बीए की सीटें बची हैं तो इनमें छात्रों को मन पसंद मिलने मुश्किल हैं।
----
कोट---
विवि अब ओपन मेरिट से छात्रों के प्रवेश करेगा। चार सितंबर तक छात्र अपने ऑफर लेटश्र कॉलेजों में जमा कर दें। एडेड कॉलेजों में सीटें काफी कम हैं। सात तक छात्रों के प्रवेश होंगे इसके बाद प्रवेश प्रकि्रया बंद हो जाएगी।
-डा. वैशाली गुप्ता, प्राचार्य एनआरईसी डिग्री कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।