Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरCCS University Reopens Admission Portal for UG and PG Courses

पीजी में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट आज, स्नातक में खुले प्रवेश

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ ने डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए पोर्टल फिर से खोला है। छात्र 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पीजी में दूसरी मेरिट आज जारी होगी, जिसमें खाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 8 Sep 2024 05:29 PM
share Share

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए विवि ने फिर से पोर्टल खोल दिया है। बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश लेने वाले छात्र दस सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, इसके बाद ओपन मेरिट से उनके प्रवेश होंगे। परास्नातक में प्रवेश के लिए विवि आज दूसरी मेरिट जारी कर देगा और इसके प्रवेश शुरू हो जाएंगे। कॉलेजों में अभी पीजी की काफी सीटें खाली हैं। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले यूजी में प्रवेश चल रहे थे जो अभी अभी जारी हैं। पीजी में जिले से करीब चार हजार से अधिक छात्रों ने एमए, एमएससी व एमकॉम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं विवि पहली मेरिट के प्रवेश करा चुका है तो अब दूसरी मेरिट आज जारी होगी और इसके प्रवेश भी शुरू हो जाएंगी। पहली मेरिट में एमए, हिंदी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रजी, भूगोल सहित एमएकॉम और एमएसी में 800 से अधिक छात्रों ने प्रवेश कराए हैं। कॉलेजों में अभी दो हजार से अधिक सीटें खाली हैं तो एक मेरिट आने के बाद विवि ओपन मेरिट से पीजी में प्रवेश प्रक्रिया कराएगा। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि पीजी में दूसरी मेरिट के प्रवेश अब शुरू होंगे, इसके लिए कॉलेजों में तैयारी पूरी हैं। तीन दिन तक विवि छात्रों को प्रवेश का मौका देगा।

----

स्नातक में खाली सीटों पर होंगे प्रवेश

सीसीएसयू ने बीए, बीएससी व बीकॉम में रिक्त सीटों पर फिर से छात्रों को प्रवेश का मौका दिया है। विवि ने दस सितंबर तक के लिए प्रवेश खोल दिए हैं। छात्र दो दिन तक पंजीकरण कराएंगे और फिर इसके बाद ऑफर लेटर कॉलेजों में जमा करेंगे जहां पर सीटें होंगी। इसके बाद कॉलेज रिक्त सीटों के सापेक्ष ओपन मेरिट तैयार कर छात्रों के दो दिन तक प्रवेश करेंगे। जिले में 11 एडेड कॉलेजों में लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं अभी प्राइवेट कॉलेजों में यूजी की काफी सीटें खाली हैं, जिन पर छात्रों के प्रवेश होंगे।

----

कोट---

पीजी की पहली मेरिट आज जारी होगी, स्नातक में छात्र दो दिन तक पंजीकरण करा सकेंगे। ओपन मेरिट से छात्रों के प्रवेश होंगे। प्रवेश का यह अंतिम मौका है। कॉलेजों में सीटें खाली हैं छात्र रजिस्ट्रेशन के बाद अपना प्रवेश कराएं।

-डा. अंशु बंसल, प्राचार्य गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें