Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCCS University Meerut Releases Second Merit List for PG Admissions Amid Low Initial Turnout

मिशन एडमिशन: पीजी की दूसरी मेरिट जारी, पहले दिन कम रही भीड़

Bulandsehar News - चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ ने परास्नातक प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट जारी की है। पहले दिन छात्रों की संख्या कम रही। 800 से अधिक प्रवेश पहले ही हो चुके हैं। एमए, एमएससी, और एमकॉम में छात्रों का प्रवेश 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 10 Sep 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में परास्नातक की प्रवेश प्रकि्रया के लिए विवि ने दूसरी मेरिट जारी कर दी है। देर रात मेरिट आई तो छात्रों को जानकारी नहीं हो सकी और पहले दिन सोमवार को प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं रहीं। आज से कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों की भीड़ रहेगी। पहली कटऑफ में 20 फीसदी छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं। पीजी में जिले के कॉलेजों में ज्यादा सीटें भी नहीं हैं। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में स्नातक के बाद अब परास्नातक प्रथम वर्ष नए सत्र के लिए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। विवि ने पहली मेरिट जारी कर दी थी, इसके प्रवेश हो चुके हैं। कॉलेजों ने इन प्रवेशों को पोर्टल पर भी कन्फर्म कर दिया है। 800 से अधिक प्रवेश एडेड व प्राइवेट कॉलेजों में हुए हैं। विवि ने अब रविवार की देर शाम दूसरी कटऑफ जारी कर दी है। छात्र एमए, एमएससी व एमकॉम में अपने प्रवेश करा सकेंगे। कटऑफ देरी से आने के कारण ज्यादा छात्रों केा जानकारी नहीं हो सकी है, हालांकि काफी कॉलेजों में छात्रों ने प्रवेश कराए हैं। नगर के डीएवी, आईपी, एनआरईसी कॉलेज, डीपीबीएस डिग्री कॉलेज, डीएन पीजी कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में छात्रों के करीब 100 प्रवेश हुए हैं। इसमें एमए हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र सहित अन्य कला वर्ग में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रही है, इसके अलावा एमकॉम व एमएससी में ज्यादा प्रवेश नहीं हो सके हैं। वहीं, स्नातक में छात्र अपने रजिस्ट्रेशर आज दस सितंबर तक करा सकते हैं। इसके बाद यह प्रकि्रया बंद हो जाएगी।

कोट---

पीजी की दूसरी मेरिट आ गई है। छात्र 11 सितंबर तक अपने प्रवेश करा सकते हैं अंतिम तिथि के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा। स्नातक में आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है। विवि की गाइड लाइन के अनुसार छात्रों के प्रवेश होंगे।

-डा. योगेश त्यागी, प्राचार्य डीएन पीजी कॉलेज गुलावठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें