मिशन एडमिशन : परास्नातक में खाली रह गई कॉलेजों में 30 फीसदी से अधिक सीटें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परास्नातक की ओपन मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। अभी भी 2000 से अधिक सीटें खाली हैं, विशेषकर सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में। विवि ने नए आदेश जारी नहीं किए...
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में परास्नातक की ओपन मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। विवि ने अभी तक नए सिरे से एडमिशन के लिए कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। कॉलेजों में अभी एमए, एमएससी व एमकॉम की दो हजार से अधिक सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा सीटें सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में रिक्त हैं और इनमें काफी कम संख्या में छात्रों ने एडमिशन लिए हैं। एडेड कॉलेजों में तो छात्रों के प्रवेश हुए हैं। विवि अभी छात्रों को प्रवेश का एक और मौका दे सकता है। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया दो माह पूर्व शुरू कराई थी, शुरूआत में दो मेरिट जारी हुई और इसके बाद विवि ने ओपन मेरिट से छात्रों के एडमिशन कराए हैं। एमए, एमएससी व एमकॉम के प्रवेशों पर नजर डाली जाए तो जिले के कॉलेजों में अभी 30 फीसदी से अधिक सीटें खाली हैं। दो दिन पूर्व प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो गई थी। सीटें खाली रहने से कॉलेजों को काफी नुकसान है। हालांकि अभी विवि ने प्रवेश को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है। सबसे ज्यादा रिक्त सीटें सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में हैं। एमए कला वर्ग, एमएससी व एमकॉम में जिले के एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 3500 से अधिक प्रवेश छात्रों ने लिए हैं।
----
स्नातक में भी एक हजार सीटें रह गई खालीं
विवि स्तर से यूजी की प्रवेश प्रक्रिया को बंद हुए भी काफी समय रह गया है। जिले के 11 एडेड व करीब 75 सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम की करीब एक हजार से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इनमें एडेड कॉलेजों में 200 और बाकि सीटें सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की हैं। सबसे ज्यादा एडमिशन छात्रों ने यूजी में लिए हैं। यही हाल अब परास्नातक में रहा है, छात्रों ने एडेड कॉलेजों में प्रवेश कराए हैं तो सेल्फ फाइनेंस कॉलेज खाली रहे हैं। प्राइवेट कॉलेजों को स्नातक व परास्नातक दोनों कक्षाओं के प्रवेशों में नुकसान रहता है। एमए व एमएससी और एमकॉम में छात्रों के प्रवेश खुलने के अब काफी कम चांस हैं।
कोट---
परास्नातक कर दोनों ओपन मेरिट के प्रवेश करा लिए गए हैं। विवि ने अब आदेश जारी होंगे। पीजी की कॉलेजों में अभी काफी सीटें खाली रह गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया लगभग बंद हो चुकी है। विवि की गाइड लाइन के अनुसार कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश कराए हैं।
-डा. गिरीश कुमार, प्राचार्या डीपीबीएस डिग्री कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।