26 केंद्रों पर 22 हजार परीक्षार्थी देंगे सीबीएसई की परीक्षाएं
Bulandsehar News - जिले में सीबीएसई की परीक्षाओं के लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 22,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गाइडलाइन के अनुसार, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी, और...
जिले में सीबीएसई की परीक्षाओं को कराने के लिए तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। बोर्ड ने 26 केंद्र सातों तहसीलों में बनाए हैं इन पर 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे। सीबीएसई ने केंद्रों पर परीक्षा कराने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है, सीसीटीवी कैमरे केंद्रों पर अनिवार्य होंगे। परीक्षाओं के दौरान यदि किसी भी केंद्र पर कोई मूलभूत सुविधा या फिर अन्य कमी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सीबीएसई से कार्रवाई होगी। 15 फरवरी से होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सीबीएसई यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में समय कम रह गया है। फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने 26 केंद्र जिले में बना दिए हैं और अब तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिले से गत दिनों सीबीएसई के जिला नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तावित केंद्रों की सूची बोर्ड को भेजी थी। सीबीएसई ने उक्त स्कूलों पर केंद्रों की अंतिम मुहर लगा दी है। सातों तहसीलों में केंद्र बनाए गए हैं जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिले में 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे। बताया गया कि हाईस्कूल में करीब 12 हजार तो इंटर में 10 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। केंद्रों की घोषणा होने के बाद सीबीएसई ने पूरी गाइड लाइन प्रत्येक केंद्र के लिए जारी कि है। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरो होगा जो सीबीएसई के कंट्रोल रूम से कनेक्ट होगा और केंद्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक दिन की सीसीटीवी फुटैज रखनी होगी। केंद्रों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे और पुलिस कर्मी तैनात होंगे। जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है वहां पर सीबीएसई ने पूरी गाइड लाइन जारी कर दी है एक बार सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराया जाएगा।
---
कोट--
सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 26 केंद्र बने हैं। परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाओं को जिले में कराया जाएगा।
-डीएस यादव, नोडल अधिकारी व डीपीएस प्रधानाचार्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।