Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCBI Intensifies Investigation into Postal Fraud Case Involving Rs 2 5 Crore Scam

सीबीआई ने लखावटी गबन के मामले में मांगे दस्तावेज, गाजियाबाद गई टीम

Bulandsehar News - लखावटी डाकघर में 2.50 करोड़ के फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। दस्तावेजों की मांग की गई है और गाजियाबाद में टीम भेजी गई है। निलंबित उप डाकपाल राहुल कुमार ने तनाव के कारण आत्महत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

लखावटी डाकघर में फर्जीवाड़ा के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को सीबीआई ने मांगा है। शुक्रवार को टीम दस्तावेजों को लेकर गाजियाबाद गई है। इसके साथ ही डिबाई के मामले की भी सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी सीबीआई द्वारा डाक विभाग की टीम को बुलाया गया है। नवंबर माह में डाक अधीक्षक युवराज सिंह ने लखनऊ से सूचना मिलने पर जांच की थी, जिसमें मेल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल की बुकिंग में करीब 2.50 करोड़ का फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आया था। जांच में उप डाकपाल राहुल कुमार, बाबू गोपाल और चपरासी जय प्रकाश पर आरोप लगा था। जिसके बाद 26 नवंबर को इन तीनों को निलंबित कर दिया था। मामला सीबीआई की भ्रष्टाचार विंग में दर्ज होने पर 20 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने गिरधारी नगर स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। टीम ने कई घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद उप डाकपाल राहुल कुमार तनाव में चल रहे थे। 22 दिसंबर रविवार की सुबह करीब पांच बजे गिरधारी नगर के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर निलंबित उप डाकपाल राहुल कुमार ट्रेन के सामने कूदकर खुदखुशी कर ली थी। सीबीआई ने पूरे मामले की जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने डाक अधीक्षक से इससे संबंधित दस्तावेज मांग लिए हैं। शुक्रवार को टीम दस्तावेज लेकर गाजियाबाद गई। जहां सीबीआई को दस्तावेज सौंपकर जानकारी दी।

कोट--

सीबीआई ने इससे संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। शुक्रवार को टीम दस्तावेज के साथ भेजी गई है। आगे भी जो दस्तावेज मांगे जाएंगे। वह सीबीआई को सौंपे जाएंगे।

- युवराज सिंह, डाक अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें