Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCBI Arrests Bank Manager in Bribery Case at Bank of Baroda Shikarpur

पांच घंटे से रिकॉर्ड खंगाल रही सीबीआई

Bulandsehar News - शिकारपुर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा में सीबीआई ने बैंक मैनेजर को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। शिकायतकर्ता व्यापारी ने लोन के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। सीबीआई ने बैंक के रिकॉर्ड की जांच की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 11 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

शिकारपुर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार शाम करीब शाम पांच बजे सीबीआई टीम पहुंच गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा जैसे ही बैंक मैनेजर को रुपये दिए गए तभी टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। बैंक मैनेजर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की सूचना पूरे शहर में फैल गई। बैंक कर्मचारी भी सन्न रह गए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम बुधवार शाम करीब पांच बजे बैंक के बाहर पहुंच गई थी और इशारा मिलते ही अंदर दाखिल हुई और बैंक मैनेजर को रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता पीड़ित व्यापारी जब लोन के बदले रिश्वत मांगे जाने से काफी तंग आ गया, तो उसने यह कदम उठाया। शिकायत पर पहुंची सीबीआई की टीम रात करीब 10:00 बजे तक भी बैंक परिसर में पूरा रिकॉर्ड खंगालती रही। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को बैंक के बाहर तैनात कर दिया गया। जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा टीम को ऑपरेशन के दौरान सहयोग प्रदान किया गया। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम ने कार्रवाई की है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें