शहीद एसआई को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
Bulandsehar News - छतारी क्षेत्र के जनकपुरी निवासी शहीद एसआई प्रशांत यादव आगरा में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे। युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद को...
छतारी। संवाददाता
छतारी क्षेत्र के जनकपुरी निवासी शहीद एसआई प्रशांत यादव आगरा में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे। युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कस्बे के मोहल्ला जनकपुरी निवासी एसआई प्रशांत यादव आगरा में तैनात थे। बीते 24 मार्च की शाम को खंदौली क्षेत्र के गांव निहर्रा में एक झगड़े को शांत कराने के दौरान गोली लगने से एसआई प्रशांत यादव शहीद हो गए थे। 25 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी। अब शनिवार देर शाम मोहल्ला जनकपुरी में काफी लोग एकत्रित हो गए। युवाओं ने मोहल्ले से कैंडल मार्च निकाला। मार्च पूरे कस्बे में भ्रमण करने के बाद मोहल्ले में ही आकर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं से लेकर अन्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एसआई की हत्या करने वाले आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने और उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की मांग युवाओं ने की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन मंगलसेन गुप्ता, एकलव्य, सुशील यादव, शकील खां, हाजी सलीम, मनीष यादव, रोहित, सोनू पंडित, दीपक यादव, पुलकित, इस्लाम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।