व्यापारी की पुत्री को ब्लैकमेल कर रहा युवक, फोटो एडिट कर किए वायरल
Bulandsehar News - नगर क्षेत्र के एक व्यापारी की पुत्री को युवक सलीमुद्दीन ने एक लाख रुपये मांगते हुए धमकाया और उसकी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी ने दो साल पहले व्यापारी के यहां नौकरी की थी। पुलिस ने...
नगर क्षेत्र के एक व्यापारी की पुत्री को एक युवक द्वारा ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपये और उसके पास आने के लिए धमकाया गया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी युवक ने करीब दो साल पहले कुछ दिनों के लिए व्यापारी के यहां नौकरी की थी और उसी दौरान युवती का फोटो खींच लिया था। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में एसएसपी के आदेश पर एक मोहल्ला निवासी पीड़िता युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह पढ़ी-लिखी युवती है। उसके पिता व्यापारी हैं। उसके पिता के यहां करीब दो साल पहले रांची के शास्त्रीनगर क्षेत्र का एक युवक सलीमुद्दीन नौकरी करने आया था। युवक ने उनके यहां करीब दो माह नौकरी की थी। उसी दौरान आरोपी सलीमुद्दीन ने मोबाइल से उसकी फोटो खींच ली थी। आरोप है कि करीब 15 दिन पहले आरोपी सलीमुद्दीन ने उसे फोन कर धमकी दी कि अपने पिता से एक लाख रुपये दिला दे और वह अपना परिवार छोड़कर उसके पास आ जाए। अन्यथा उसका फोटो एडिट कर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर वायरल कर देगा। उसके विरोध करने पर आरोपी द्वारा परिजनों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि 3 जनवरी 2025 को आरोपी ने फोटो एडिट कर फेसबुक पर वायरल कर दिए, जिससे वह सदमे की स्थिति में है। नगर पुलिस ने आरोपी सलीमुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में साइबर टीम की मदद से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।