Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Youth dies in road accident a day before engagement

बुलंदशहर: सगाई से एक दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत

Bulandsehar News - बुलंदशहर: सगाई से एक दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 May 2021 02:20 PM
share Share
Follow Us on

सगाई से एक दिन पहले शादी के कार्ड बांट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की रविवार को सगाई थी और 4 दिन बाद बारात जानी थी। मौत की सूचना मिलते ही घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

शुक्रवार की रात्रि में छतारी थाना क्षेत्र के गांव चौंढेरा निवासी शिशुपाल 22 वर्ष पुत्र मुन्नालाल अपने तहेरे भाई लोकेश के साथ अपनी ननिहाल कस्तलि पला थाना जवां अलीगढ़ में शादी के कार्ड बांटकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। नेशनल हाईवे 93 पर गांव बुढांसी के समीप पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिशुपाल और लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाकर उपचार के लिए अलीगढ़ भेज दिया। जहां उपचार के दौरान शिशुपाल की मौत हो गई। लोकेश की हालत गंभीर बनी हुई है। शिशुपाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया शिशुपाल की सगाई थी और 26 मई को डिबाई के गांव छोटा कसेर में बारात जानी थी। परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छतारी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें