Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Two Gokash injured after being shot in police encounter 8 arrested

बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो गोकश घायल, 8 पकड़े

Bulandsehar News - स्वाट टीम और जहांगीराबाद पुलिस से मुठभेड़ में दो गोकश गोली लगने से घायल हो

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 3 April 2021 12:30 PM
share Share
Follow Us on

स्वाट टीम और जहांगीराबाद पुलिस से मुठभेड़ में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों समेत 8 गोकशों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल गौकशों पर वर्ष 2010 में कोतवाली देहात क्षेत्र में कांस्टेबल महेंद्र गौतम की घसीट कर हत्या करने का भी आरोप है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को जहांगीराबाद पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रुप से 1 वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जहांगीराबाद क्षेत्र के जंगल ग्राम रिवाड़ा में कुछ बदमाश गौकशी की घटना करने के लिए एकत्र है। तत्काल दोनों पुलिस टीमों द्वारा ग्राम रिवाड़ा के जंगल में पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गई।

बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। टीम ने दोनों घायलों समेत कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य बदमाश मौके से दो टाटा 407 गाड़ियों को लेकर भागने में सफल रहे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान अकबर पुत्र फूल खां और मेहंदी हसन उर्फ भालू उर्फ महमूद पुत्र जसौदी निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया के रूप में हुई, जबकि अन्य बदमाशों की पहचान आसू पुत्र भूरा, बिल्लू पुत्र शब्बीर, सलमान पुत्र लखपति, बुन्दु पुत्र पीरा, दरोगा पुत्र जफुआ निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया और तैय्यब पुत्र फकीरा निवासी हातमाबाद थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई। बदमाशों के पास से पांच तमंचे, कई कारतूस, एक जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण और 3320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी जहांगीराबाद में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश अकबर थाना अरनिया का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2010 में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चोला चौराहे पर गौवंश से भरे अपने वाहन से पुलिस बेरियर को तोड़ते हुए बेरियर सहित कांस्टेबल चालक महेन्द्र दत्त गौतम की घसीटकर हत्या की गयी थी। सभी गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय गौकश एवं पशु चोर गिरोह के सदस्य है, जिनके द्वारा आर्थिक लाभ करने के उद्देश्य से गौकशी आदि संगीन घटनाएं कारित की जाती है। घायल बदमाश अकबर व मेहंदी हसन उर्फ भालू उर्फ महमूद के विरुद्ध विभिन्न जनपदों/राज्यों में हत्या/हत्या का प्रयास/पशु चोरी आदि संगीन अपराधों के करीब 14-14 अभियोग, आरोपी आसू के विरुद्ध 10 अभियोग, आरोपी सलमान के विरुद्ध 4 अभियोग, आरोपी बिल्लू व बुन्दु के विरुद्ध 3-3 अभियोग पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें