1083 बेटियों के हाथ पीले कर बुलंदशहर बना मेरठ मंडल में अव्वल
Bulandsehar News - मेरठ मंडल के चारों जिलों में बेटियों के शादी अनुदान योजना में बुलंदशहर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान...
मेरठ मंडल के चारों जिलों में बेटियों के शादी अनुदान योजना के अंर्तगत लाभ देने में बुलंदशहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
पिछड़े वर्ग के गरीब परिवार के स्तर को निरन्तर ऊंचा उठाने का प्रयास पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। अन्य पिछड़े वर्ग की निःसहाय निर्धन तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। शादी अनुदान योजना में बीस हजार प्रति शादी की सहायता दी जाती है। उन्होने ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में शासन द्वारा 960 गरीब बेटियों की शादी कराने का विभाग को लक्ष्य दि गया, जिसमें 1621 आवेदन प्राप्त हुए थे, उनमें से 538 आवेदन जांच में अपात्र पाए गए थे, पात्र मिले 1083 आवेदकों के खाते में विभाग की तरफ से बीस-बीस हजार रुपये सीधे सीधे खाते में दिए गए हैं।
-
यह है मंडल के अन्य जनपदों की स्थिति
इस योजना को लाभ मेरठ में 143 को, हापुड में 112, बागपत में 200 और गौतमबुद्वनगर में 51 लाभार्थीयों को ही मिल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।