Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr-Tajpur Road Widening Relief from Traffic Jam

बुलंदशहर-ताजपुर मार्ग चौड़ीकरण से जाम से हांफ रहे शहर को मिलेगी राहत

Bulandsehar News - बुलंदशहर-ताजपुर मार्ग के चौड़ीकरण से शहर में जाम की समस्या में राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए 1557.57 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। अब यह 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा होगा, जिससे मेरठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 9 Dec 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर-ताजपुर चौड़ीकरण से जाम से हांफ रहे शहर को काफी राहत मिल सकेगी। मेरठ जाने के लिए स्थानीय लोगों को भूड़ चौराहे से होकर जाना पड़ता था। रोड चौड़ीकरण से लोग इस रास्ते से जा सकेंगे। इसके अलावा देहात क्षेत्र से मेरठ जाने के लिए भी लोगों को शहर के अंदर से नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर-ताजपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 1557.57 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। बुलंदशहर से कुड़वल बनारस, ताजपुर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 334 तक रोड केवल 7 मीटर चौड़ी है। यह अब 10 मीटर चौड़ी रोड हो जाएगी, जिसके चलते इस मार्ग से सफर करना आसान होगा। जनपद मुख्यालय को एनएच-334 को कनेक्ट करने वाली इस रोड पर लोग जाते थे। कम चौड़ी रोड होने के कारण बड़ी संख्या में लोग भूड़ चौराहे से होकर ही जाना पसंद करते थे, लेकिन अब इसके चौड़ीकरण से लोगों का सफर आसान होगा और मेरठ जाने के लिए इस रोड का प्रयोग कर सकेंगे। साथ ही भूड़ चौराहे का ट्रेफिक भी कम होगा। इसके अलावा देहात क्षेत्र से मेरठ जाने के लिए लोगों को शहर के अंदर से होकर जाना पड़ता था, जिसके चलते कालीनदी रोड पर अत्याधिक ट्रेफिक रहने के कारण जाम की स्थिति रहती थी। अब देहात क्षेत्र से मेरठ जाने वाले लोग धमेड़ा रोड से आवास विकास प्रथम में काली नदी पर बने पुल का प्रयोग कर इस रोड से मेरठ जा सकेंगे। जिसके चलते जाम से हांफ रहे शहर को राहत की सांस मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें