बुलंदशहर: संत सीताराम बाबा हुए ब्रह्मलीन, छाया शोक
Bulandsehar News - बुलंदशहर: संत सीताराम बाबा हुए ब्रह्मलीन, छाया शोक
प्रसिद्ध संत सीताराम बाबा बुधवार सुबह 3:30 बजे ब्रह्मलीन हो गए। बाबा के महाप्रयाण पर भक्तों में गहरा शोक छा गया। बाबा के देवलोक गमन पर भक्तों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है मंगलवार शाम बाबा की कुछ तबीयत खराब होने पर भक्तजन उनको डिबाई स्थित एक भक्त के यहां उपचार के लिए ले आये। जहां सीताराम बाबा ने बुधवार सुबह 3:30 बजे अपना शरीर छोड़ दिया। बाबा के शरीर छोड़ने की सूचना से भक्तों में गहरा शोक छा गया। शरीर त्यागने के बाद भक्तजन बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए राजघाट स्थित उनके आश्रम में जुटने लगे। सीताराम बाबा की राजघाट स्थित आश्रम में भक्त जनों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद बाबा को गंगा किनारे उनके आश्रम में ही समाधि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।