Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Police Arrests Notorious Thief with Stolen Scooter and Firearm

चोरी की स्कूटी और तमंचे के साथ हापुड़ का शातिर दबोचा

Bulandsehar News - बुलंदशहर में कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की स्कूटी और तमंचा-कारतूस के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन तोमर ने स्कूटी चुराने की बात स्वीकार की है और उसके खिलाफ हापुड़ में कई मामले दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 8 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की स्कूटी और तमंचे के साथ हापुड़ का शातिर दबोचा

बुलंदशहर, संवाददाता। कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की स्कूटी और तमंचा-कारतूस के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। देहात कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर शांतिदीप होटल की तरफ रजवाहे की पुलिया के पास से एक युवक को स्कूटी के साथ पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपी नवीन तोमर निवासी गांव सिरोधन थाना कपूरपुर(हापुड़) के पास से एक तमंचा-कारतूस बरामद हुए। जांच में आरोपी के पास से बरामद स्कूटी चोरी की निकली। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस के पास से स्कूटी चोरी करने की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी के खिलाफ हापुड़ में पांच और कोतवाली देहात में एक मुकदमा दर्ज है। पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें