Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBulandshahr Officials Implement New Measures to Protect Transformers from Damage

ट्रांसफार्मर अधिक क्षतिग्रस्त होने पर जेई-लाइनमैन पर होगी कार्रवाई

बुलंदशहर में बिजली अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए नई योजना बनाई है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ट्रांसफार्मरों की दैनिक जांच का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 13 Oct 2024 11:02 PM
share Share

बुलंदशहर। जनपद की बिजली आपूर्ति से जुड़े बिजली ट्रांसफार्मरों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जाएगा। इसके लिए बिजली अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में व्हाटसएप ग्रुप बनाकर ट्रांसफार्मर की अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। यदि लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होता है तो जेई-लाइनमैन पर कार्रवाई की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाने के लिए प्लान तैयार किया है। जिसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता हर रोज चेक होगी। जेई अधिक लोड वाले क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चेक करेंगे। ट्रांसफार्मर का तेल और लोड बैलेंस की जांच के साथ-साथ अर्थिंग तथा एचटी, एलटी लाइन प्रोटक्शन सिस्टम को भी देखेंगे। यदि लोड अधिक हो रहा है तो उस क्षेत्र में चेकिंग की जाएगी। ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने के क्षतिग्रस्त होने पर जेई-लाइनमैन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की अपडेशन के लिए एक व्हाटसएप ग्रुप बनाने के लिए कहा है। संबंधित अधिकारी इस ग्रुप में सिर्फ ट्रांसफार्मरों की जानकारी अपडेट करेंगे। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें