बुलंदशहर-मेरठ हाईवे सुहाने सफर को तैयार
बुलंदशहर-मेरठ हाईवे सुहाने सफर को तैयार
बुलंदशहर से मेरठ का सफर सुहाना होने जा रहा था। लगभग चार साल से जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। बुलंदशहर से मेरठ तक एनएच-235 बनकर लगभग तैयार है। माना जा रहा है कि इसी माह इसका उद्घाटन किसी बड़ी शख्सियत द्वारा किया जाएगा। बताते चलें कि भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 29 सितंबर 2016 को नुमाइश मैदान में एनएच-235 के निर्माण और चौड़ीकरण सहित विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इसके बाद इसका निर्माण शुरू हुआ। एनएच-235 का निर्माण आधुनिकतम तकनीक से किया गया है। बुलंदशहर से मेरठ तक लगभ 62 किलोमीटर का यह नेशनल हाईवे बनकर लगभग तैयार है। बताते चलें कि गत वर्ष जुलाई में इसका निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन धीमी रफ्तार के चलते समय पर काम पूरा नहीं हुआ। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अक्तूबर 2019 में यह पूरा हो जाएगा। समय पर काम पूरा नहीं होने पर आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और लगातार मॉनिटरिंग करने के बाद अब यह बनकर तैयार है। बुलंदशहर से मेरठ के बीच कुछ स्थानों पर काम बाकि है, जिसे जल्द ही पूरा होने का दावा विभागीय अधिकारी कर रहे हैं। शहरों के बाहर से गुजरेगा हाईवेबुलंदशहर। बुलंदशहर से मेरठ के बीच बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है। हाईवे पर बिना किसी रुकावट के यात्रा करने के लिए बीच में पड़ने वाले शहरों के बाहर बाईपास तैयार किए गए हैं। बुलंदशहर में गुलावठी को पार करने के लिए लगभग आठ किलोमीटर लंबा बाईपास तैयार किया गया है। इसके बाद कैली से होकर हापुड़ के बाहर एनएच-24 को पार करेगा। फिर खरखौदा में बाईपास बनाया गया है। ---------तीन हाईवे को जोड़ेगा एनएच-235बुलंदशहर। नेशनल हाईवे-235 कई मामलों में अपनी अलग छाप छोड़ेगा। तीन नेशनल हाईवे को यह हाईवे जोड़ेगा। इसमें बुलंदशहर में एनएच-91 से शुरू होगा और हापुड़ में एनएच-24 को पार करते हुए मेरठ में दिल्ली एक्सपे्रस वे तक जाएगा। इसके निर्माण से तीन जिलों की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। फर्राटा भरने को तैयार वाहनबुलंदशहर। बुलंदशहर से मेरठ तक 62 किलोमीटर के एनएच-235 पर वाहन फर्राटा भरने को तैयार हैं। बताते चलें कि इस परियोजना की लागत 868 करोड़ रुपये है। इस लागत से कुल 62 किलोमीटर दूरी के हाईवे का निर्माण किया गया है। अफसरों की मानें तो इसी माह इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जाम से मिलेगी मुक्तिबुलंदशहर से मेरठ जाना पहले जहां टेढ़ी खीर थी वहीं अब मेरठ तक का सफर बेहद आसान होगा। बीच में गुलावठी, हापुड़, खरखौदा आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति रहती थी। मेरठ जाने वालों के लिए आबादी के बीच में से होकर गुजरने से आजादी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।