बुलंदशहर : मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने राजमिस्त्री को पीटा, घायल
Bulandsehar News - बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव अनोना में एक राजमिस्त्री को उसकी मजदूरी मांगने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। पीड़ित का मेडिकल नहीं होने दिया गया और थाने में शिकायत करने पर भगा दिया गया।...

बुलंदशहर। पहासू थाना क्षेत्र के गांव अनोना में राजमिस्त्री को एक व्यक्ति के घर की चिनाई की मजदूरी के पैसे मांगना भारी पड़ गया। पैसे मांगने पर उसने राजमिस्त्री को घेरकर साथियों के साथ लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दबंगों ने पहासू सीएचसी पर उसका मेडिकल भी नहीं होने दिया। उधर, थाने पहुंचे पीड़ित को शिकायत करने पर वहां से भगा दिया। पीड़ित का इलाज बुलंदशहर जिला अस्पताल में चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। गांव अनोना में राजमिस्त्री विनोद ने गांव के भोला उर्फ नरेंद्र के घर चिनाई का काम किया था, लेकिन उसने उसकी मजदूरी के पैसे नहीं दिए। तीन दिन पूर्व मिस्त्री ने अपनी मजदूरी के पैसों का तकादा किया। भोला ने शाम को हिसाब करने की बात कही। शाम को भोला अपने साथियों के साथ राजमिस्त्री के घर आ धमका और लाठी डंडों से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमके देकर वहां से चला गया। पीड़ित ने पहासू थाने पर मामले की शिकायत की तो उसको वहां से भगा दिया। दबंगों ने पहासू सीएचसी पर उसका मेडिकल भी नहीं होने दिया। घायल विनोद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित के भाई जोधराज ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर पहासू पुलिस ने भोला उर्फ नरेंद्र राकेश, प्रेम सिंह और रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।