सिकंदराबाद में छह दुकान समेत अवैध निर्माण पर लगाई सील
Bulandsehar News - बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने सिकंदराबाद में बिना मानचित्र स्वीकृति के बनीं छह दुकानों को सील किया है। इसके अलावा, अवैध टीन शेड और अन्य निर्माण को भी सील किया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ....
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन दल टीम ने मंगलवार को सिकंदराबाद में बिना मानचित्र स्वीकृति के बनीं छह दुकानों को सील किया गया है। इसके साथ ही टीन शेड के साथ अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि मंगलवार को सिकंदराबाद में प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल ने पुरानी जीटी रोड पर मंटू चौधरी द्वारा करीब 150 वर्ग गज में अवैध रूप से बनाई चार दुकानों को सील किया गया। इसके अलावा जाट चौक से आगे पुराने जीटी रोड से फर्मटेक एजेंसी के निकट सुभम द्वारा करीब 400 वर्ग गज में करीब 200 वर्ग गज में दो दुकान और पीछे टीन शेड, चंदेरू रोड के निकट फ्लाईओवर के पास फिरोज खान एवं साबिर द्वारा करीब 200 वर्गगज के क्षेत्रफल में प्रथम तल व भूतल पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति कराए निर्माण न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।