Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Gang Attacks Family Police Register Case Against 5 Accused

रंजिश के चलते घर पर पथराव, महिलाओं को पीटा

Bulandsehar News - बुलंदशहर के गांव सुनेहरा में दबंगों ने रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की और पथराव किया। पीड़ित जीशान की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश के चलते घर पर पथराव, महिलाओं को पीटा

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में दबंगों ने रंजिश के चलते एक घर पर पथराव किया और घर के अंदर घुसकर महिलाओं एवं अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। देहात पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात मे एसएसपी के आदेश पर गांव सुनेहरा निवासी जीशान पुत्र आस मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित जीशान ने बताया है कि उसके पिता और दो भाई सऊदी अरब में काम करते हैं, जबकि वह यमुनापुरम कालोनी में पुलिस कंट्रोल रूम के पास सैलून चलाता है। आरोप है कि 21 फरवरी की दोपहर को उसके घर गांव के ही आरोपी साबुद्दीन, ताजिम, परवेज, सादाब एवं भूरा ने पथराव किया और घर में घुसकर गाली-गलौच कर महिलाओं के साथ मारपीट की। लोगों के पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। देहात कोतवाल ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें