घर में घुसकर परिवार पर हमला, दंपति समेत तीन घायल
Bulandsehar News - बुलंदशहर के गांव जालखेड़ा में दबंगों ने एक परिवार पर हमला किया, जिसमें दंपति समेत तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने कई दिन तक कार्रवाई नहीं की, बाद में एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया...

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जालखेड़ा में दबंगों ने एक घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। देहात पुलिस घटना में कार्रवाई करने की बजाय कई दिन तक पीड़ित को टरकाती रही। करीब दस दिन बाद एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली देहात में गांव जालखेड़ा निवासी राघव पुत्र देवेंद्र सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि 24 मार्च को अपने परिवार के साथ घर के अंदर खाना खा रहा था। आरोप है कि उसी दौरान अचानक गांव के ही आरोपी अनुज उर्फ अतुल, अन्नू, कुलदीप आदि उसके घर में घुस आए और उससे गाली-गलौच एवं मारपीट करने लगे। जब उसकी पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी डंडे से बुरी तरह मारपीट की गई। शोर सुनकर उसके पिता देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए, जिस पर आरोपियों ने ईट मारकर उनको लहूलुहान कर दिया। उसकी कनपटी पर कई घूंसे मारे गए, जिससे वह भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया। बीच-बचाव करने पर आसपास के लोगों से भी मारपीट की गई। बाद में आरोपी उसे भविष्य में कहीं भी अकेला मिलने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि 25 मार्च को उसने कोतवाली देहात में शिकायती पत्र दिया, किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसे खुद ही मेडिकल जांच एवं उपचार कराने के लिए कह दिया गया। उसके द्वारा कराई गई जांच में कान का पर्दा फटने और खून के थक्के बनना आया है। अब पुलिस द्वारा उस पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। देहात पुलिस ने एसएसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।