Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBulandshahr Authority Seals Eight Illegal Shops in Sikandarabad

सिकंदराबाद में आठ दुकानें सील, नोटिस चस्पा

बुलंदशहर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर सिकंदराबाद में आठ अवैध दुकानों को सील किया गया। बीडीए सचिव ज्योत्सना यादव की अगुवाई में सचल प्रवर्तन टीम ने महेश अधाना और राहुल यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 19 Sep 2024 07:38 PM
share Share

बुलंदशहर विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर बुधवार को सिकंदराबाद में अवैध रूप से विकसित की गई आठ दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही टीम द्वारा दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है। बीडीए सचिव ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में टीम बुधवार को सचल प्रवर्तन टीम सिकंदराबाद के गांव मंडावरा पहुंची। जहां महेश अधाना द्वारा करीब 300 वर्ग गज क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित दो दुकान और सिरोधन रोड पर राहुल यादव द्वारा करीब 180 वर्ग गज में छह दुकानों को सील किया गया। उक्त अवैध निर्माण को सक्षम प्राधिकारी, ऐई, जेई और स्टाफ समेत डेडीकेटिड फोर्स की उपस्थिति में सील करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें